कांग्रेस महासचिव श्रीमान दिग्विजयसिंहजी,
सादर नमो नमो
आपका कहना है कि ऑपिनियन पोल बकवास हैं और मज़ाक बन कर रह गए हैं . ये पैसा देकर करवाये जाते हैं और विश्वसनीय नहीं हैं इसलिए इन्हें बंद कर देना चाहिए .......दिग्गी राजाजी, आपने यह भी ने फ़रमाया कि मध्य प्रदेश में तीन करोड़ मतदाता हैं और ओपिनियन पोल कुल 2800 लोगों पर आधारित है इसलिए विश्वसनीय नहीं हैं क्योंकि कुल 2800 लोग, तीन करोड़ लोगों की राय नहीं बता सकते
मैं आपकी इस बात से सहमत हूँ आदरणीय, कुल 2800 लोग, तीन करोड़ लोगों की राय हरगिज़ नहीं बता सकते परन्तु एक शंका है मन में ...........कि जब कुल 542 लोग, 125 करोड़ लोगों का देश चला सकते हैं और उनके भाग्य का निर्णय कर सकते हैं तो महज़ एक राज्य के चुनावी भविष्य को 2800 लोग मिल कर भी क्यों नहीं बता सकते ?
आदरणीय दिग्गी राजाजी,
क्या आप ये समझते हैं कि आम आदमी बिलकुल चूतिया होता है, उसे कोई अक्ल नहीं होती लेकिन वही आदमी अगर चुनाव जीत जाए तो प्रकाण्ड विद्वान हो जाता है ...क्यों साहेब, शपथ ग्रहण के समय बोधिवृक्ष के नीचे बैठाया जाता है क्या ?
जय हिन्द
-अलबेला खत्री
rotary club of puruliya presents kavi sammelan |
albela khatri in hasyakavi sammelan at jabalpur |
hasyakavi albela khatri winner of tepa award 2008 |
No comments:
Post a Comment