Sunday, December 15, 2013

औरों के दीयों से जो तेल चुराये, वो क्या बिजली के सस्ते दाम करेगा


पापा कहते हैं बड़ा काम करेगा
लंगड़ी गुठली को चौसा आम करेगा

हाथों में झाड़ू लिए घूम रहा है
अब ये सफ़ाई सुबहो-शाम करेगा

बन्दर के हाथों में जो आया  उस्तरा
अपना ही काम ये तमाम करेगा

चेला  गुरु की धोती खींच रहा है
अस्मत ये खादी की नीलाम करेगा

औरों के दीयों से जो तेल चुराये
वो क्या बिजली के सस्ते दाम करेगा

'अलबेला' गर इसे अभी रोक न दिया
जीना ये सबका हराम करेगा

जय हिन्द !
अलबेला खत्री

political parody by hasyakavi albela khatri

political parody by hasyakavi albela khatri
political parody by hasyakavi albela khatri

creation of hasyakavi albela khatri



1 comment:

  1. बहुत अच्छे ! यथार्थ कीओर सराहनीय प्रयास !

    ReplyDelete